ICC World Test Cricket championship का फाइनल 18 जून 2021 से शुरू हो रहा है, ICC WTC Final इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच The Rose Bowl Southampton में खेला जा रहा है, इस पोस्ट के द्वारा दोनो टीमों द्वारा किए गए achivements और संभावित Playing 11 की चर्चा करेंगे।
आखिर कार वो वक्त आ ही गया, जिसका हमसब बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जो कि कल हमें देखने को मिलेगा, भारत के शूरवीर दूसरी टीमों के पसीने उतारने के लिए तैयार हो गए हैं, आखिरकार इंडियन टीम के कोच ने इंडियन टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 11 प्लेयर के नाम की घोषणा कर दी है, जिसके सामने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बेबस नजर आएंगे, और आपको बता दें कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर इस वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप के ऊपर है। ICC का का यह मैच नई युग की नींव रखेगा, और सभी के टेस्ट क्रिकेट देखने के नजरिए को भी बदल देगा, और यह टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला एडिशन है, जैसे कि 2007 में पहली बार T-20 का वर्ल्ड कप हुआ था, उसके बाद टी-20 का पूरा नक्शा ही बदल गया था, और सब का पसंदीदा भी हो गया था, उसी तरह से इस बार पहली बार टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल हो रहा है, और यह भी तय है, कि बहुत सारे लोगों का टेस्ट क्रिकेट को देखने का नजरिया भी बदल जाएगा, और सभी को टेस्ट क्रिकेट अब बहुत ही अच्छा लगने लगेगा।
विराट कोहली ने रवि शास्त्री के साथ मिलकर बहुत ही खतरनाक playing 11 को चुना है, जिसके सामने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, अगर न्यूजीलैंड को यह वर्ल्ड कप का फाइनल जीतना है तो।
और अभी की जो टीम बनाई है, विराट कोहली ने इंडियन टीम की सबसे बेस्ट टेस्ट टीम है।
अब आपको बताना चाह रहे हैं इंडियन टीम के प्लेइंग इलेवन और न्यूजीलैंड टीम के प्लेइंग इलेवन के बारे में Indian team के playing 11 जोकि इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेलते नजर आएंगे, और Newzealand team के playing 11 जो की कल भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।
Openers
1. Rohit Sharma
2. Shubhman Gil
तो ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे Rohit Sharma और Shubhman gil,
जिसके बारे में सही सही आशंका जताई जा रही थी रोहित शर्मा भारत के लिए फर्स्ट चॉइस ऑफ नेट हैं, और हम सब जानते हैं कि रोहित शर्मा कैसे बैट्समैन रोहित शर्मा को खेलता हुआ देख सब के पसीने छूट जाते हैं और रोहित शर्मा जब बैटिंग करते हैं और वह शॉट मारते हैं तो उनके सारे शॉर्ट्स देखने लायक होते हैं।
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए दो ऑप्शन और थे केएल राहुल और मयंक अग्रवाल लेकिन बोलो ना बहुत दिन से एक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले थे इस वजह से उनको ले इलेवन में जगह नहीं मिल पाई, इस वजह से रोहित शर्मा के साथ सुमन तेरे को खेलने का मौका मिला।
Middle Order
3. Virat Kohli
4. Chiteshwar Pujara
5. Ajinkya Rahane
6. Rishabh Pant
Spinner bowlers
7. Ravindra Jadeja
8. Ravichandran Ashwin
Faster Bowlers
9. Mohommad Sami
10. Ishan Sharma
11. Jaspreet Bumrah
Final Indian Squad
Rohit Sharma, Shubhman Gil, Virat Kohli (C), Chiteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Rishabh Pant(WC), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Mohammad Sami, Ishan Sharma, Jaspreet Bumrah
अब बात करनी जीलैंड टीम की तो न्यूजीलैंड टीम भी कोई कमजोर टीम नहीं है आखिरकार वो सभी को हराकर टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचे हैं बहुत ही खतरनाक खिलाडी भरे पड़े हैं जिनसे इंडियन टीम को खतरा हो सकता है
अब बात करे नहीं जीलैंड टीम के प्लेइंग इलेवन की
Opner
1. Tom Latham
2. Devon Conway
Tom Latham को तो आप जानते ही हैं वह टेस्ट क्रिकेट के कितने बड़े खिलाड़ी हैं और Tom Latham न्यूजीलैंड टीम के ओपनर पहले से ही हैं, और Devon Conway जो टेस्ट में नए नए डेब्यू किए है, उनको रखा गया है ओपनर के रूप में जो की बहुत ही खतरनाक खिलाडी हैं, जिन्होंने आते के साथ ही, न्यूजीलैंड टीम को बहुत ही मजबूत कर दिया।
Middle Order
3. Kane Williamson
4. Ross Taylor
5. Henry Nicholls
6. BJ Watling
Bowlers
7. Kyle Jamieson
8. Ajaz Patel
9. Tim Southee
10. Trent Boult
11. Neil Wagner
New Zealand Squads
Tom Latham, Devon Conway, Kane Williamson, Ross Taylor, Henry Nicholls, BJ Watling, Kyle Jamieson, Ajaz Patel, Tim Southee, Trent Boult, Neil Wagner
Like this:
Like Loading...