दोस्तों मुझे पता है आप सब क्रिकेट के बहुत बड़े वाले फैन हैं, IPL 2024 आज के मैच MI vs SRH में जो हुआ वो आज से पहले कभी नहीं हुआ था, IPL के इतिहास का आज सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है SRH के टीम ने, दोस्तों आप सभी को पता होगा की आज से पहले IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 263 Runs का था,
जो की RCB टीम ने बनाया था, आज वो रिकॉर्ड भी टूट गया है, तो चलिए दोस्तों देखते हैं आज के मैच का हाल और देखेंगे, कौन कौन से रिकॉर्ड आज के मैच में टूटे हैं और कौन कौन से नए रिकार्ड्स आज के मैच में बने हैं।
Table of Contents
MI vs SRH IPL 2024 Match 8 Full Details
Match | MI vs SRH IPL 2024 Match 8 |
Team | Mumbai Indians (MI) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) |
Venue | Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad |
Time & Date | 27th March 2024, 07:30 PM IST |
Live Telecast | Jio Cinema |
Sunrisers Hyderabad (Playing XI)
Travis Head, Mayank Agarwal, Abhishek Sharma, Aiden Markram, Heinrich Klaasen(w), Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins(c), Bhuvneshwar Kumar, Mayank Markande, Jaydev Unadkat
Mumbai Indians (Playing XI)
Ishan Kishan(w), Rohit Sharma, Naman Dhir, Tilak Varma, Hardik Pandya(c), Tim David, Gerald Coetzee, Shams Mulani, Piyush Chawla, Jasprit Bumrah, Kwena Maphaka
तो चलिए दोस्तों आपको हम बताते हैं, क्या रहा SRH vs MI की Scorecard, आज के मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया, फिर उसके बाद Sunrisers टीम बल्लेबाज़ी करने आई और 20 ओवर में 277 रन बनाकर इतिहास रच दिया, और आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना दिया।
इस मैच में सबसे पहले ट्रेविस हेड ने बहुत अच्छी शुरुआत दी, उन्होंने 24 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, उसके बाद आये अभिषेक शर्मा जिन्होंने 23 गेंदों पर 63 रनों, की पारी खेली, उसके बाद फिर मारक्रम ने 28 गेंदों पर 42 रन बनाये, उसके बाद 34 गेंदों पर 80 रन की धमाकेदार पारी क्लासेन ने खेली जिसके वजह से यहाँ तक स्कोर आ पाया।
New Records
आज से पहले IPL का सबसे बड़ा Score, RCB ने बनाया था 263/5 था, जो की अब टूट चूका है, आज 277/3 बना दिया SRH ने।
आज से पहले SRH के लिए सबसे तेज़ अर्ध शतक 20 गेंदों पर बना था डेविड वार्नर ने, जो की आज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर अर्ध शतक बना के उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Inside the IPL 2024 Auction Live: Where the Gavel Meets the Dream
IPL 2024 Schedule: Team, Full Player list, Venue, Point Table