1. पता है यार घर में कितने भी,
बड़े भाइ हो लेकिन हमारे घर की,
जो हिटलर होती है न,
वो तो बहन ही होती है।
2. की हमें नहीं पता क्यों क्या और कैसी होती है,
बस मुझे इतना पता है की,
अच्छे कर्मों का फल बहन होती है।
3. भाई बहन से ऊपर कोई दोस्त नहीं होता,
चाहे वह कितना भी कर ले,
वह कभी एक दूसरे से दूर नहीं होता
4. पास में अपने बुलाकर,
दिल से जो समझाती है,
बड़ी बहन वो छाया है,
जिसमे धूप कभी नहीं सताती है,
5. आसमान में चांद तारे और,
आंखों में है मोती एक बहन जरूर होनी चाहिए,
बड़ी हो या छोटी जिसे बहन का प्यार ना मिले,
उससे पूछो बहन की कमी जिंदगी में क्या है होती।
6. ऐसा होता है एक पल का प्यार,
चाहे कितनी भी हो जाए तकरार,
लेकिन रूठ कर करती है,
अपने भाई के मनाने का इंतजार।
7. भाई की जिंदगी में जब भी कोई मुसीबत आती है,
बहन उस दुख दर्द का मरहम बन जाती है,
भूल सकता है भाई अपनी बहन को लेकर,
एक अलग हमेशा बहन होने का फर्ज निभाती है।
8. बहन जब भी अपने भाई से लड़ती है,
यह लड़ाई उसे बहुत महंगी पड़ती,
हक्योंकि एक बहन अपने भाई से बहुत प्यार करती है।
9. भाई के लिए बहन होती है इतनी प्यारी,
नादान होकर भी दिखाती है समझदारी,
मेरी बहन ही जिंदगी का असली खुशी है,
इसलिए ए खुदा मेरी बहन को खुशियां देना ढेर सारी।
10. दूर हो चाहे कितना उतना ही पास लगता है
मेरा भाई ही है जो दूर से भी मेरा बहुत ख्याल रखता है।
11.कौन कहता है कि बच्चों में लड़ाई ,
सिर्फ बचपन में ही होती है,
वह इतना बड़ा हो गया है,
12. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वह चाहे दूर भी हो तो भी गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
और बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
13. बहुत चंचल बहुत खुशनुमा सी होती है बहन,
नाजुक सा दिल रखती है,
मासूम सी होती है बहन, बात बात पर रोती है, झगरतती है।
लड़ती है नादान सी होती है,
बहन, है दुआ से भरपूर भगवान की दुआ होती है बहन।
14. यह लम्हा कुछ खास है,
बहन के साथ में भाई का साथ है,
पो बहन तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरी सुकून के खातिर मेरी ना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
15. खुश नसीब है वह बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो ये भाई बहन,
का रिश्ता हमेशा खास होता है।
16. भाई बहन का रिश्ता अनमोल बंधन होता है,
वह खून के रिश्तो का खूबसूरत चंदन होता है,
जैसे दोनों आंख एक साथ होती है,
वैसे भाई बहन का रिश्ता बहुत खास होती है।
17. खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर बस खुशियों का पहाड़ा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी लड़की मेरी बहना है।
18. वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरत खत्म होती है मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी प्यार,
बढ़ता रहता है, वो बस भाई बहन का रिश्ता होता है।
19. याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वह सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करें बहना यही है जिंदगी का तराना।
20. आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
21. मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो यह अनमोल है सबसे।
22. भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है,
रुला कर जो मना ले वह भाई है,
और रुला कर जो खुद रो पड़े वो बहन है।
23. लाड प्यार का जिससे एक अलग ही नाता होता है,
वह भाई बस भाई नहीं होता एक ईश्वर का भेजा दूध होता है,
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले।
24. इस बात से पहले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले,
मां देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है लेकिन खुलकर कैसे जीना है यह सिर्फ भाई हमें बताता है।
25. दूर हो जाने से भाई बहन का प्यार कम नहीं होता,
तुझे याद ना करु ऐसा कोई मौसम नहीं होता,
यह वह रिश्ता है जो उम्र भर महकता है,
तेरा हाथ करते ही मुश्किलों में भी गम नहीं होता।
More interesting Status :-