Best heart touching WhatsApp status in Hindi, उसके चेहरे पर

Spread the love

heart touching whatsapp status in hindi

1. मेरे बिना क्या अपनी जिंदगी गुजार लोगे तुम,अ

अरेइश्क हूं मैं इश्क कोई बुखार नहीं,

जो दवा उतार लोगे तुम।

2. लड़कों के आंसू कभी झूठ नहीं होते,

उन्हें भी प्यार की जरूरत होती है,

हर लड़के जिस्म के भूखे नहीं होते।


3. वफा का दरिया कभी रुकता नहीं है,

इश्क में आशिक कभी झुकता नहीं है,

खामोश हैं हम किसी की खुशी के लिए,

लेकिन यह मत समझो कि हमारा दिल दुखता नहीं है।


4. तूने तो कह दिया उसे बेवफा और बाजारू,

मगर उसे बेटी होने का फर्ज भी निभाना था,

माना साथ चलने की कसम खाई थी उसने,

मगर चलना भी तो मां-बाप ने ही सिखाया था।


5. हमने भी किसी से प्यार किया था,

हाथों में फूल लेकर हमने भी किसी का इंतजार किया था,

भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,

क्योंकि प्यार उन्होंने थोड़ी प्यार तो हमने किया था।

हार्ट टचिंग व्हाट्सप्प स्टेटस

6. दूरियां बहुत है पर इतना समझ लो,

पास रहकर भी कोई रिश्ता खास नहीं होता,

तुम दिल के पास इतने हो की,

दूरियों का एहसास नहीं होता।


7. उसके चेहरे पर कुछ इस कदर नूर है,

कि उसकी यादों में रोना भी मंजूर है,

यार बेवफा भी नहीं कह सकते उसको,

क्योंकि प्यार तो हमने किया था वह बेचारी तो बेकसूर है।


8. मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,

मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,

हम तन्हाई में बैठ कर रोते हैं,

लोगों ने महफिलों में मुझे हंसते हुए देखा है।


9. तेरे नाम की पतंग हमने भी खूब उड़ाई है,

अपने घर से लेकर तेरी छत तक पहुंचाई है,

हमें इश्क था तब बड़ा रंगीन दौर निकला,

पतंग हमने उड़ाई और संभालने वाला कोई और निकला।


10. यकीन करो यकीन नहीं होता,

इश्क हुआ लेकिन इस पर तस्लीम नहीं होता,

एक नहीं कई शख्स बदल कर देख लिया,

जो तूझसे से हुआ वह किसी और से नहीं होता।

11. प्यार तूने भी किया प्यार मैंने भी किया,

बस फर्क सिर्फ इतना था,

तेरे झूठ पर भी विश्वास था मुझे,

और मेरे सच पर भी तुझे ऐतराज था।


12. बिन देखे मैं तुझ स प्यार कर बैठा,

बस यही एक गुनाह मैं एक बार कर बैठा,

मिलना तो तुझसे मुकद्दर में मंजूर ना था,

ये सब जानते हुए भी मैं तुझसे मोहब्बत बेशुमार कर बैठा।


13. हर बार मुझ पर इल्जाम लगा देते हो मोहब्बत का,

कभी खुद से पूछा है,

कि तुम इतनी खूबसूरत क्यों हो।


14. देखकर मुझको वह अपने सर झुका लेते हैं,

बुलाकर महफिल में वो अपने नजरें चुरा लेते हैं,

नफरत है हमसे तो भी कोई बात नहीं,

पर गैरों से मिलकर दिल की जला लेते हो।


15. सताने की जरूरत क्या थी,

अरे मुझे जलाने की जरूरत क्या थी,

अरे इश्क मुझसे नहीं था तो कह दिया होता,

इसे मजाक बनाने की जरूरत क्या थी।

16. उदास हूं तुझसे पर तुझसे नाराज नहीं,

दिल में हूं तेरे पर तेरे पास नहीं,

झूठ कहूं तो सब कुछ है मेरे पास,

और सच कहूं तो तेरे सिवा कोई खास नहीं।


17. जान कर भी वह मुझे जान ना पाए,

आज तक वह मुझे पहचान ना पाए,

इसलिए खुद ही कर ली बेवफाई हमने,

इसलिए ताकि उन पर कोई इल्जाम ना आए।


18. ये तुम्हारा अचानक से फोन रख देना,

मुझे तकलीफ देता है,

अच्छा सच बताना,

क्या तुम्हारे दिल में कोई और रहता है।


19. जिसमें तू नहीं वह तमन्ना मेरी अधूरी है,

और अगर तुम मिल जाओ तो जिंदगी मेरी पूरी है,

तेरे साथ जुड़ी है मेरी सारी खुशियां,

बाकी हंसना सबके साथ तो बस मेरी मजबूरी है।


20. कौन कहता है मोहब्बत बरबाद करती है,

अरे निभाने वाला मिल जाए तो दुनिया याद करती है।

21. हां यह सच है कि मैं तुम पर शक करता हूं,

क्योंकि मैं तुम्हें खोने से डरता हूं,

काश तुम समझ पाते मेरे दिल के जज्बातों को,

कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं।


22. सोचा था इस कदर उनको भूल जाएंगे,

देख कर भी अनदेखा कर जाएंगे,

मगर जब सामने आया उनका चेहरा,

तो सोचा इस बार देख लेता हूं,

अगली बार पक्का भूल जाएंगे।


23. ना मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,

अगर तन्हाई महसूस हो तुम्हें तो बेझिझक हमें याद करना,

खुशियां बांटने के लिए तुम दोस्त अपने हजार रख लेना,

लेकिन जब गम बांटना हो तो हमें जरूर याद करना।


24. फना कर दो अपनी सारी जिंदगी,

अपनी मां के कदमों में दोस्तों,

क्योंकि यह वह मोहब्बत है,

जहां कभी आपको बेवफाई नहीं मिलती।

25. यह मोहब्बत के हाथ से,

अक्सर दिल को तोड़ देते हैं,

तुम मंजिल की बात करते हो,

यहां तो अक्सर लोग रास्ते में ही साथ छोड़ जाते हैं।


26. चलो अब जाने भी दो,

क्या करोगे मेरी दास्तां सुनकर,

खामोशी तुम समझते नहीं,

और बोलना हमसे होगा नहीं।


27. बरबाद कर देती है ये मोहब्बत,

हर मोहब्बत करने वालों को,

क्योंकि इश्क हार नहीं मानता,

और ये हमारा दिल हमारी ही बात नहीं मानता।


28. तुमसे कितनी मोहब्बत है ये तुम्हे मालूम नहीं,

लेकिन सच तो ये है की मुझे लोग आज भी,

तुम्हारी कसम देकर सारी बातें मनवा लेते हैं।


29. नए कपड़े पहन कर जाऊं कहां,

या अपने बाल को सवारूं किसके लिए,

अरे उसने तो मेरा शहर ही छोड़ दिया,

मैं घर से बाहर जाऊं तो जाऊं किसके लिए।


30. रूठ लो जितना रूठना है,

मगर मैं अपनी आखिरी सांस तक मनाऊंगा,

लेकिन जिस दिन मैं रूठ गया तुमसे,

तो तुम्हारी कसम कभी वापस लौट कर ना आऊंगा।

sad status in hindi for Love, प्यार का मतलब 

Latest attitude status in hindi 2021, बदमाशी छोड़ दी

Best love WhatsApp status in hindi, बिना देखे मैं

latest motivational status in hindi, ज़िंदगी बहुत हसीन है 

Latest Sad status in Hindi, हम मोहब्बत में 

Latest Hindi Attitude status, आदत नहीं मेरी 

latest love status in hindi, ज़िन्दगी का सफर

3 thoughts on “Best heart touching WhatsApp status in Hindi, उसके चेहरे पर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *