दोस्तों आज हम एक बहुत ही खतरनाक और इंटरेस्टिंग मूवी का हिंदी रिव्यू करने जा रहे हैं जिसका नाम है Army of the Dead जिसका इंतजार हम लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे थे तो चलिए जानते हैं इसके बारे में ।
तो दोस्तों इस फिल्म की प्रतीक्षा हम बहुत दिनों से कर रहे थे आर्मी ऑफ द डेड करीब 2 महीने पहले इसका डिजर को और करीब 1 महीने पहले इसके ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया था और मुझे दोनों ही डीजर और ट्रेलर दोनों ही बहुत पसंद आए थे और तभी से हम बेसब्री से इस फिल्म की प्रतीक्षा कर रहे थे, वैसे इतना उतावला होने का एक कारण Zack Snyder भी है,
तो Finally आज दोपहर के 12:30 बजे यानी कि 21 मई 2021 को 12:30 बजे दोपहर को इसको डिजिटली रिलीज कर दिया गया है यह हिंदी वर्जन में भी है और इंग्लिश वर्जन में भी ।
तो आप जिस Virson में चाहे इसको देख सकते हैं आप अगर इसे हिंदी में देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर इसका हिंदी वर्जन अवेलेबल है आप उसे जाकर देख सकते हैं बड़े आराम से,
वैसे अमेरिका इसे एक हफ्ते पहले यानी कि 14 मई को ही लांच कर दिया गया था वहां के कुछ थिएटर में उसको रिलीज कर दिया गया था ।
इस मूवी में आपको देखने के लिए मिलेंगे Dave Bautista, Ella Purnell, Omari Hardwick, Ana de la Reguera, Theo Rossi, Matthias Schweighofer, Nora Arnezeder, Hiroyoki Sanada, Tig Notaro, Raul Castillo, Huma Qureshi, and Garret Dillahunt .
Huma Qureshi – जिसने एक गरीब अबला नारी का रोल अदा किया है और इस फिल्म में उसका नाम है ( गीता )
इस फिल्म को लेकर मेरा मिक्स फीलिंग है लेकिन सच बताऊं तो मैंने इस फिल्म को बहुत ही ज्यादा enjoy किया । और खास करके जब फिल्म का शुरुआत था ना उसमें तो मजा आया गया जैसा मैंने सोचा था बिल्कुल वैसा ही था extra ordinary shots उसमें ,
शुरुआत के जो कुछ मिनट थे लगभग 10 मिनट वह बहुत ही ज्यादा satisfying थे,
इसमें थोड़ा सा और मुझे अच्छा लगा एक जो इस मूवी में zombies को लेकर कुछ अलग कुछ हटके इसमें किया गया है , अभी तक में हमने जितने भी zombies देखे हैं,
इस मूवी में उससे कुछ अलग किया गया है और उससे कुछ अलग zombies इसमें दिखाया गया है,
इसमें जो zombies है इसमें उनको सोचने की समझने की शक्ति है और उसने एक अपना बड़ा सा ग्रुप बना कर रखा है basically हम लोग जो दूसरे zombies को देखते हैं दूसरे मूवी में उसमें zombies को कुछ भी सोचने समझने की शक्ति नहीं होती है वह बस normal चलते रहते हैं लेकिन इसमें कुछ अलग किया है इस जोंबी में यह है कि अगर आप उसके रूल के अनुसार चलते हैं उसके हिसाब से जलते हैं तो वह आपको परेशान नहीं करेंगे या ज्यादा परेशान नहीं करेंगे ,
इसमें कुछ ऐसे जोंबीज हैं जो धूप पढ़ते ही सूख जाते हैं और बारिश की बूंदे पढ़ते ही वापस उठ खड़े होते हैं , और मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कब बारिश होंगे और कब यह Zombies वापस जीवित हो जायेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं ,इसमें मानवता दिखाने की कोशिश की गई है , राजा है रानी है गर्भवती को भी दिखाया गया है , और दूसरी तरफ मानव कैसे दानव बनते जा रहे हैं यह दिखाया गया है ,
और तीसरी सबसे खास बात है इस फिल्म की वह है इस फिल्म का विजुअल्स जो कि बहुत ही सेटिस्फाइंग है और बहुत ही आनंद देता है इसका विजुअल्स , इसके विजुअल को देखकर एक्साइड मेंट लेवल को और भी बढ़ा दिया, मैं कहूं तो बहुत ही ज्यादा अच्छा था इसका विजुअल एक अलग लेवल पर चले गया इस मूवी को देखने का एक्सपीरियंस ढेर सारे खून खराबे थे हर तरफ मांस के लोथड़े वगेरह यह सब देखने को मिल रहे थे , इस प्रकार का खून खराबा या पूरी फिल्म में,
और हां Visual बड़े सेटिस्फाइंग थे आंखों को सुकून देता है ,
पर इन तीन बातों को छोड़कर कौन-कौन सी बातें हैं पहला इस फिल्म का स्टार्टिंग दूसरा जोंबी के साथ कुछ अलग किया है तीसरा इसका satisfying विजुअल ,
इन तीन बातों के अलावा जो सबसे बड़ी कमी है इस फिल्म की वह यह है कि यह मूवी सर में दर्द देती है ,
आपको कुछ सुकून तो मिलता है लेकिन सर मे दर्द भी देती है ,
शुरुआती कुछ 10 मिनट जैसे ही खत्म होते हैं वैसे ही ब्लैक होल्स वगैरह वगैरह सब इस मूवी में देखने को मिलता है , कई बार हम लोग सोचते हैं कि या डीजे कैसे हो गया ऐसा कैसे दिखाया उसने , लेकिन फिर सोचते हैं कि चलो कोई नहीं मूवी है और इसे इग्नोर कर देते हैं हम , लेकिन भाई फिर वह जो आता है हमारा मूवी का एंडिंग जो हमें थोड़ा सा निराश तो करता है ,इसमें हेलीकॉप्टर वाला पार्ट है जिसके लिए वह इतना बड़ा रिस्क उठाते हैं वह फिल्म के एंडिंग में दिखा ही नहीं ,
इस मूवी के कुछ illogical Parts –
इसमें पहला इलॉजिकल पार्टी के लगता है कि इसमें एक बार कॉरिडोर दिखाया गया है जिसमें से गुजर कर इनको एक कसीनो की तरफ जाना होता है पैसे लूटने के लिए , तो वहां पढ़िए जा रहे होते हैं वहां पर ढेर सारे जोंबीज अंधेरे में सो रहे होते हैं और बाहर तो सब कुछ खुला हुआ था तो वह बाहर से क्यों नहीं गए जोरदार कोरिडोर से गए तो अगर डार्क कोरिडोर से गए भी तो उनको कुछ प्रॉपर रीजन तो दिखाना था कि वह क्यों गद्दार कोरिडोर से ।
और दूसरी जो मुझे इलॉजिकल बात लगी वह थी गीता के कैरेक्टर को लेकर इसमें तो ऐसा लग रहा था कि जबरदस्ती इंडियन ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए दिखाया गया है इसमें करैक्टर अगर हम इनके पूरी ए करैक्टर मूवी से निकाल देना तो और बैटर हो जाएगी यह मूवी ऐसा लग रहा था।
फिल्म की कहानी के बारे में मैं कुछ थोड़ा सा बता देता हूं ताकि आपको पता चले कि यह किस तरह की है MOVIE है ,
एक लास वेगास नाम का जगह है जहां पर की जोंबीज की महामारी फैल जाती है सब जोंबीज बन जाते हैं इसके बाद सरकार इस पूरे शहर को घेर लेते हैं, ताकि कोई जोंबीज बाहर ना आ पाए , अब एंडिंग इस मूवी का इस प्रकार था कि इसमें इसका सीक्वल बना सकते हैं ऐसा हमें लगता है और मैं बिल्कुल इसका सीक्वल देखना चाहता हूं और हिंदी डबिंग की बात करें तो सभी करेक्टर्स का वॉइस एक रियल वॉइस की तरह लग रहा था और सभी कैरेक्टर के साथ बहुत ही अच्छी तरह से मैच कर रहे थे ,
जातक में पता तक नहीं चलता है कि हम लोग इसका हिंदी डबिंग देख रहे हैं आप इसका हिंदी और इंग्लिश दोनों वर्जन बहुत ही अच्छी तरह से और बहुत इंजॉय करते हुए देख सकते हैं
और अगर हम बात करें इसको रेट करने की तो हम इसको देंगे 7/10 क्योंकि इसका स्टार्टिंग बहुत ही अच्छा था इसमें जोंबीज को भी बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया था।
आप हमे जरूर comments कर के बताए ये movie आपको कैसा लगा |