” मेरा नाम है Shubham Anand ” तो चलिए दोस्तों मैं आज आपको आपके फेवरेट गेम Bettleground Mobile India जिसका आप सब बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बहुत सारे लोगों ने तो इसका प्री रजिस्ट्रेशन भी करा रखा था इसके बारे में एक बहुत ही जरूरी जानकारी देने आया हूं , क्योंकि अब इस गेम पर सवाल उठ गए हैं कि क्या यह गेम लांच होगा या नहीं होगा, तो चलिए आज इस गेम के बारे में बात करते हैं आशा करता हूं कि आपके बहुत काम आयेगी ये जानकारी तो इसको पूरा पढ़िएगा ।
हो सकता है दोस्तों की यह गेम आए ही ना या फिर इसको बैंड कर दिया जाए, और मैं यह क्यों बोल रहा हूं यह आपको अभी पता चल जाएगा,
एक नेता है अरुणाचल प्रदेश के उन्होंने हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एक चिट्ठी लिखी है ,
उस चिट्ठी में उन्होंने यह कहा है Bettleground mobile India जो गेम है यह एक मॉडिफाइड वर्जन है, मतलब की हम लोग जो पहले PUBG Mobile खेलते थे उसी का यह रीलॉन्च है, थोड़ी बहुत मॉडिफिकेशन कर दी गई है क्योंकि भारत में तो PUBG Mobile को बंद कर दिया है, इंडिया में इस वजह से बस चाइना ने इसका नाम बदलकर इस गेम के जरिए भारत में घुसने का एक प्लान बनाया है, और इस गेम को ही दूसरे नाम से चलाने चलाना चाहता है।
उन्होंने यह भी कहा है कि यह जो एक KRAFTON कंपनी है उन्होंने इन्वेस्टमेंट की है कोई गॉडविन नाम की कंपनी में और उसी कंपनी में PUBG Mobile के टेंसेंट कंपनी ने भी इन्वेस्ट किया था गॉडविन नाम की कंपनी में, और आप तो जानते हैं कि टेंसेंट कंपनी एक चाइनीस कंपनी है, उन्होंने यह भी कहा है कि यह दोनों कंपनी के तार आपस में जुड़े हुए हैं |
उन्होंने इस बात का अंदेशा जताया है कि बस इस गेम में वेपंस वगैरह के नाम बदल दिए जाएंगे कपड़ों के नाम बदल दिए जाएंगे मैप्स के नाम बदल दिए जाएंगे मैप्स में लगे जगह के नाम बदल दिए जाएंगे और भी इस गेम के कुछ कुछ चीजों को बदल दिया जाएगा और और गेम का तो नाम बदल ही दिया गया है और इसको भारत में लांच कर दिया जाएगा |
उन्होंने यह भी कहा है कि इसके सरवर दो जगह पर होंगे भारत और सिंगापुर और यह हो सकता है कि बाद में इसका सारा डाटा चाइना भेज दिया जाए या हो सकता है कुछ गलत कर दिया जाए इसके डाटा के साथ अब इस कारण कुछ कह नहीं सकते हैं पर यह हो सकता है उन्होंने इस बात का संदेह जताया है तो यह चिट्ठी बनाने हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लिखिए और उसमें उन्होंने यह सब बातें कही है ऑडी यह भी कहा है कि इस पर आप थोड़ी सी नजर रखी है और थोड़ा सावधान हो जाइए , उन्होंने यह भी कहा है कि जब यह गेम इंडिया में फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए आया था तो इस गेम के URL में PUBG मेंशन क्यों किया गया था ,
भाई बात तो यह भी बिल्कुल सही है जब यह गेम बैटलग्राउंड इंडिया है, और यह इंडिया का वर्जन है तो उसने पब्जी मेंशन क्यों किया गया था अपने नाम के साथ। यह तो बिल्कुल सही चीज है इस पर मैं भी Agree करता हूं ,
पर इस की एक और वजह भी हो सकती है उन्होंने बस SEO में रैंक अच्छी पानें के लिए PUBG मेंशन कर दिया था अपने गेम के URL में बस यह काम हो सकता है कि इस वजह से उन्होंने PUBG मेंशन किया हो, और नहीं भी हो सकता है ।
SEO के हिसाब से वो यह कर सकते हैं लेकिन अगर देखा जाए तो यह एक गलत तरीका है SEO करके अपना रैंक अच्छा करने का ,
इससे रैंक अच्छी होगी क्योंकि PUBG को इंडिया में ही नहीं पूरे वर्ल्ड में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं ,
तो यहां जाहिर सी बात है PUBG मेंशन करने से उनकी रैंक अच्छी होगी क्योंकि PUBG को पूरे वर्ल्ड में लोग जानते हैं लेकिन Bettleground India एक नया गेम है इसलिए इसको अभी तक ज्यादा तर लोग नहीं जानते हैं , सभी लोग इतने तो एक्टिव है नहीं कि वह यूट्यूब पर जाकर सभी गेम्स के रिव्यु देखें वीडियो देखें कौन सा गेम आया कौन सा गेम गया यह सब देखें,
तो उस गेम को इस कंपनी को explanation देनी चाहिए ।
अब क्या होगा क्या हो सकता है विकी भाई इसमें एक एमएलए ने चिट्ठी लिखी है देश के प्रधानमंत्री जी को तो भारत सरकार इस पर गौर तो जरूर करेगी वह देखेंगे की जो बात एमएलए ने कही है वह सही है या गलत और यह सवाल battleground India यानी की KRAFTON से पूछा जायेगा ,
मैं आपको बता देता हूं कि इन्वेस्टमेंट के पहले से ही यह गेम KRAFTON का था और का पब्लिशर पहले टेंसेंट था तुम यह कह सकते हैं कि इसके पार्टनरशिप तो पहले सही चल रहे थे ,
अब किसी दो कंपनी ने एक कंपनी में इन्वेस्ट किया है तो हम इसे इंटेलेक्ट लिया कर सकते हैं कि इन दोनों के तार आपस में जुड़े हुए हैं लेकिन यह जो Bettleground India की कंपनी KRAFTON कंपनी है वह शायद भारत में ही किसी अलग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड की गई है TENCENT से हटकर ,
जो कि कानूनी तौर पर मेरे हिसाब से तो यह बिल्कुल ठीक है पर हम यह तो जानते नहीं है की अंदर ही अंदर क्या चल रहा है कुछ गलत भी चल सकता है या फिर वह गलत नहीं भी हो सकते हैं उन्होंने कहा था कि हथियार के नाम बदल दिए जाएंगे कपड़ों के नाम बदल दिए जाएंगे और गेम का तो नाम बदल ही दिया गया है पहले से इसका सर्वर भारत और सिंगापुर में होने वाले हैं और यह कहा कि यह चाइना का इनडायरेक्टली इंडिया में घुसने का एक तरीका है थोड़ी सी उलटफेर करके KRAFTON के जरिए इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो ना हम जानते हैं ना आप यह तो बस उन्होंने चिट्ठी लिखकर भारत सरकार को आगाह किया है ।
अब यह totally भारत सरकार के ऊपर हैं कि वह इसके बाद क्या फैसला लेते हैं इस बैटलग्राउंड इंडिया गेम को लेकर ,
अगर इसका फैसला जल्दी आता है तो यह गेम कभी launch ही नहीं होगा और अगर फैसला लेट आता है और इस गेम को लॉन्च कर दिया जाता है तो हो सकता है कि लां होने के बाद भी इसको बैंड कर दिया जाए |
या फिर यह भी हो सकता है कि जैसे मैंने आपको बताया है कि उन्होंने बस SEO को लेने के लिए उसमें अपनी रैंक अच्छी करने के लिए पब्जी नाम लिख दिया हो |
और सही में वह उन चीजों पर ध्यान दे रहे हो जिससे कि भारत सरकार को प्रॉब्लम थी जिससे हमारे डाटा वाटा को कहीं विदेश में या चाइना में जाने से रोका जा सके उन सारी चीजों पर हो सकता है यह कंपनी पूरे तरीके से ध्यान दे रही हो क्योंकि दोबारा आई है तो कुछ सोच कर ही आई होगी अब यह एक दिन तो चलेगा नहीं यह तो बहुत लंबे समय तक चलेगा तो आज नहीं तो कल पता चल ही जाएगा अगर इसमें कुछ चालबाजी होगी तो लेकिन नॉर्मल कंपनी ऐसा नहीं करती है लेकिन ऐसा पूरा होगा तो भारत सरकार इसको तुरंत ही बंद कर देगी ।
हमारे पास तो बस यही एक खबर है आपके लिए देखते हैं इसमें भारत सरकार क्या फैसला लेती है उनका कुछ रिप्लाई आता है एमएलए कुछ बोलते हैं फिर से या कुछ इसपर आता है इस कंपनी के तरफ से या कुछ भी आएगा तो मैं आपको जरूर बताऊंगा |
यह सारी चीज मैंने खुद से नहीं बनाई है बहुत सारे न्यूज़ से ली है बहुत सारे सोर्सेस से पता किया है और सभी analysis करने के बाद हम यह पोस्ट को आपके लिए लेकर आए हैं मैंने सोचा आप बता दो आपको भी पता रहना चाहिए कि क्या क्या चल रहा है कब आएगा क्योंकि यह लोगों का फेवरेट गेम है बहुत सारे लोग इंतजार कर रहे थे इसका |
इसलिए मैंने सोचा इसके बारे में आपको सारी बातें बता दू अगर आपको अच्छा लगा मेरा यह पोस्ट तो इसको शेयर करें क्योंकि बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं है तो इसके बारे में सबको पता चलना चाहिए ।