Best Love Shayari WhatsApp Status in Hindi, क्योंकि मैं तुमसे

Spread the love

1. बात ना भी होना तो भी कोई बात नहीं,
पर खुद से ज्यादा मैं तुम पर भरोसा करता हूं,
मेरे इस भरोसे को कभी टूटने मत देना,
क्योंकि मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं ।


2. कितना मजबूर हो जाता है ना इंसान उस वक्त,
जब वह किसी को खो भी नहीं सकता है,
और वह उसका हो भी नहीं सकता है ।


3. इश्क है या इबादत अब कुछ समझ में नहीं आता है,
एक खूबसूरत ख्वाब हो तुम,
जो मेरे दिमाग से नहीं जाता । 


4. पता है! कि वह इंसान,
तुम से कभी मोहब्बत कर ही नहीं सकता है,
जो तुमने और दूसरे में एक जैसा फर्क रखता हो ।


5. कोई हमारी तरह चाहे तो बता देना,
कोई हमारी तरह सताए तो बता देना,
मोहब्बत तो कर लेगा कोई भी आपसे,
कोई हमारी तरह निभाए तो बता देना ।


6. कोई जब बार-बार दिल दुखाए,
तो चाहत छोड़ देनी चाहिए,
और जब बात,
आपके  या आपके परिवार के इज्जत पर आ जाए,
तो साथ छोड़ देनी चाहिए ।


7. पता है एक बात,
आखिर में वही लड़के अकेले रह जाते हैं,
जो कभी किसी लड़की के साथ,
टाइमपास करने का सोच भी नहीं सकता ।


8. दिन भर बात करो मुझसे,
यह हम नहीं कहते तुमसे,
बस जितने भी पल बात करो ना हमसे,
बात करो तुम सच्चे दिल से ।


9. हमारी मोहब्बत भले ही अधूरी क्यों न रह गई हो,
मगर अब भी यह दिल,
तेरे अलावा किसी के लिए नहीं धड़के गा ।


10. कभी मौका मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह शख्स तेरी इतनी परवाह क्यों करता था।


11. खो गया हूं इस भीड़ में,
खुद को भूलता जा रहा हूं,
पहले हर बात पर बहस किया करता था,
अब बस खामोश हुआ जा रहा हूं ।


12. दिल बेताब है तुझसे बात करने के लिए,
बस मेरी इच्छा यह है कि,
मुझसे पहले शुरुआत तुम करो।


13. किसी एक के दिल में हमें रुकना चाहिए,
प्यार में जब भी जरूरत हो ना,
तो अपने पार्टनर के सामने झुकना चाहिए।


14. सिर्फ प्यार से काम नहीं चलता,
एक अच्छे रिलेशनशिप में,
Care, Trust, Fight, Angry, Happyness,
और कभी-कभी थोड़ी सी jealousy भी होनी,
बहुत जरूरी है रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए ।


15. भुला देंगे तुझे भी,
थोड़ा सा सब्र तो रखो,
तुम्हारी तरह मतलबी होने में,
मुझे थोड़ा तो वक् लगेगा ना।


16. पता है बेस्ट रिलेशनशिप कौन सा होता है,
जहां कितना भी लड़ लो,
चाहे कितना भी गुस्सा कर लो,
लेकिन कभी ब्रेकअप का नाम,
अपनी जुबान पर नहीं आता ।


17. जो आसानी से मिले वह है धोखा,
जो मुश्किल से मिले वह है इज्जत,
जो दिल से मिले वह है मोहब्बत,
और जो किस्मत से मिले वह है दोस्त ।


18. अगर तुम उसे वक्त दे रहे हो,
जो तुम्हारी बिल्कुल भी कदर नहीं करता है,
तो मेरी जान गलत इंसान को वक्त दे रहे हो तुम।


19. जिंदगी में किसी भी रिलेशनशिप में,
रोना नहीं चाहिए क्योंकि अगर उसके लिए रोना पड़े,
और वह आप के आंसू ही ना पोछे,
तो वह आपके अंशु के लायक ही नहीं है
और जो लायक होगा वह आपको रोने ही नहीं देगा ।


20. आज मैं बोलता हूं मैंने पूरी दुनिया में,
सिर्फ एक लड़की से प्यार किया है,
और वह तुम हो और तुम्हारी जगह ना कभी कोई था,
और ना ही कभी कोई होगा।


21. जब किसी को आप के रोने से फर्क नहीं पड़ेगा,
तो समझ जाओ वो रिश्ता आपके साथ,
बस मजबूरी में निभा रहा है।


22. तुम्हें पता है! कोई नहीं था,
और कोई नहीं होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे इस दिल के करीब,
अब कभी कोई रहेगा।


23. उजालों में तो मिल जाएगा कोई न कोई,
तलाश उस इंसान की करो,
जो आपका साथ अंधेरे में भी दें।


24. पता है जब इंसान एक बार,
अकेले रहना सीख लेता है ना तो,
उसको कोई फर्क नहीं पड़ता है,
साथ रहो या साथ ना रहो।


25. बस इतना बता दो,
कि तुम क्या चाहते हो सच में मुझसे मोहब्बत है तुम्हें,
या बस मेरे साथ वक्त बिताना चाहते हो ।


26. कितना अच्छा लगता है ना,
कि हमारा स्पेशल वन हमारा केयर,
छोटे बच्चे की तरह करता है।


27. कहने को तो लोग कह देते हैं,
कि वह हमसे मोहब्बत बेपनाह करते हैं,
लेकिन जब मोहब्बत करने के बात आती है ना,
तो आख़िर में वह अपनी हकीकत दिखा कर चले ही जाते हैं ।


28. इस दिल की है एक Condition,
जिसमें नहीं किसी और को Permission,
सिर्फ आपको है Admission,
वो भी बिना किसी Donation।


29. जो लोग बदल जाते हैं,
उनके रिप्लाई देने का Flow खो जाता है,
यह कौन सा नेट है उसका,
जो मुझसे बात करते ही Slow हो जाता है।


30. कभी लगता है सच में तुझे फिक्र है मेरी,
कभी लगता है तुझे मैं बिल्कुल भी जरूरी नहीं हूं,
तुम्हारे तरीकों से मुझे खुद को ढालना पड़ता है,
यह कैसी फीलिंग है जिन्हें सिर्फ मुझे संभालना पड़ता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *