Cyclone Storm Yaas, इन राज्यों में तबाही मचाने के लिए आतुर

Spread the love

source by

Trending News चक्रवाती तूफ़ान यास से होने वाले तबाही के मद्दे नजर राज्यों में high alert जारी

चक्रवाती तूफान यास ( Cyclone Storm Yaas ) जोकि बंगाल की खाड़ी में उठने वाला है , उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के किनारे वाले इलाकों में आज दे सकता है दस्तक, Cyclone Yaas को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दी है ।

यह साइक्लोन यास, आज बेहद खतरनाक तूफान के रूप में, शाम तक पारादीप और सागर द्वीप समूह के बीच, उत्तरी उड़ीसा और पश्चिम बंगाल को पार करने का अनुमान है ,

और तूफान से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें आपको हमारे साइट पर मिलते रहेंगे ,अगर आप इस साइक्लोन यास को लेकर एक्टिव रहना चाहते हो तो इसका सारा न्यूज़ हमारे ब्लॉग पर मिलेगा आप इसे जरूर पढ़िएगा ।


गृह मत्री ने राज्यों के साथ चक्रवाती आशिकी तैयारी की मंजूरी दे दी है और इसकी समीक्षा भी की है , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने अभी अभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के राज्यपाल के साथ बैठक करके Cyclone Yaas को लेकर तैयारी करने की समीक्षा की है ,

 कल तक याद याद बहुत ही तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है ।

मौसम विभाग आईएमडी के वरिष्ठ पत्रकार श्री उमा शंकर दास जी ने कहा है कि यह जो यास है , यह बहुत ही तेज चक्रवात में बदल जाएगा  पाराद्वीप और धानेरा के लिए चेतावनी जारी की है ।

जगतसिंहपुर, बालेश्वर और भद्रक में  इस तूफान के हवा की गति, 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक रहेगी,

इसके लिए राज्यों में पहले से ही चेतावनी जारी कर दी गई है ।

कटक, मयूरभंज, जासपुर और पूरी मैं, हवा की गति उन जिलों से थोड़ी कम रहेगी, इसमें 115 से 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी ।

Cyclone Yaas : वायु सेना ने 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर को तैयार रखा है , तो चलिए वायु सेना के विमानों के बारे में कुछ जानते हैं, कि Cyclone Yaas के लिए उन्होंने क्या-क्या किया है, और कौन-कौन से विमान हैं, और कितने हैं।

भारतीय वायुसेना ने पूरी तरह से इस तूफन को लेकर तैयारी कर रखी है , जिसमें से की 111 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर शामिल हैं , परिवहन अधिकारियों ने कहा है कि।  3C-130 , 4AN-32 विमान और दो डोर्नियर विमान सहित 11 परिवहन विमानों को भी तैयार रखा गया है । और इसके अलावा 11 MI-17 V5 , दो चेतक, तीन चीता, और सात  स्पेशल हेलीकॉप्टर के साथ लगभग 25 नॉर्मल हेलीकॉप्टर को भी आने वाले समय में खराब परिस्थिति के लिए तैयार रखा है। 

यास के संभावित खतरों से निपटने के लिए, बांग्लादेश में 75 हजार से ज्यादा, स्वयंसेवकों को तैयार किया गया है, तूफान अब बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्यम में विकसित हो रहा है । बंगाल की एक रेड क्रिसेंट सोसायटी के चक्रवात तैयारी कार्यक्रम , (C.P.P) के स्वयंसेवक नदी वाले क्षेत्रों के 13 जिलों के 41 उपनगरों में स्टैंडबाय पर हैं । चक्रवाती तूफान( यास ) आज बंगाल तट पर दस्तक दे सकता है, क्योंकि यहां बारिश हो रही है, इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने, दोपहर में कैबिनेट मंत्री और कुछ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। और तूफान पर यह समीक्षा बैठक 3:00 बजे होगी, इस बैठक को पूरा होने के बाद पता चलेगा, बंगाल की मुख्यमंत्री श्री ममता बनर्जी जी ने क्या कदम उठाया है, इस Cyclone yaas को लेकर ।

और पूर्वी रेलवे ने भी 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया है , और ये 24 से 29 मई के बीच किया गया ट्रेनों को इस बीच बंद रखा जायेगा ।

आज कुछ जगहों पर, 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान आ सकता है, इसका भी अंदेशा गृह मंत्री ने जताया है। और NDRF की टीम भी भेज दी गई है, बंगाल और उड़ीसा और वहां के लोगों को, घरों से निकालने का काम भी शुरू कर दिया गया है। हो सकता है इसका असर बिहार और कुछ राज्यों में देखने को मिले, इसलिए आप सभी अपने अपने जरूरत की चीजों को लाकर रख लें क्योंकि यह यास बहुत ही खतरनाक और बहुत ही तेज गति से आने वाला है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *