Best wedding anniversary status 2021 in Hindi, आप दोनों का प्यार

Spread the love


1. आप दोनों का प्यार यूं ही बढ़ता रहे,
हर दिन एक नए सपने दिखाए,
यही दुआ है आप दोनों खुश रहे,


2. आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन आप खुशी से मनाएं,
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


3. आदर सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा,
जीवन में बहे,
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें,
प्रेम और विश्वास की है यह कमाई,
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई।


4. जिंदगी का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहां गम की हवा छू के भी न गुजरे,
खुदा वो जिदंगी दे आपको,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।




5. सादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनो सदा खुस रहें,
आदर, सम्मान और प्रेम सदा जीवन में रहे,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं


6. दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा मिले आपको,
नजर न लगे कभी इस प्यार को,
चांद सितारों से लंबा हो ये साथ आपको,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


7. आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेसा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


8. ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,
आपका रिश्ता प्यार छुए नया आकाश,
आनेवाला जीवन भी रहे सुखमय,
घर में हो खुशियों का सदा ही बास,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


9. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं ही एक होकर आप जिंदगी बिताएं,
आप दोनों से खुशिया,
एक पल के लिए भी ना छूटे,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


10. मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे यह नई जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
हमेशा आप दोनों खुल कर मुस्कुराए,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


11. जब जोड़ी बनाई थी आपकी तो खुदा भी शरमाया होगा,
जब मिल रहे थे आप दोनों तो गीत प्यार के गाया होगा,
लोग बताते हैं चांद को प्यारा,
पर देख के प्यार आपका चांद भी शरमाया होगा,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


12. आप दोनों के रिश्ते ने,
कुछ ऐसी ज्योति जगाई है,
अंधेरा कैसे होगा जीवन में आपके,
खुद चांद ने जो चांदनी बरसाई है,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


13. एक चांद का एक चांदनी से,
रिश्ता जो कहलाता है,
यह प्रेम प्यार का जोड़ा है,
जो सुख-दुख में साथ निभाता है,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


14. इस प्यार मोहब्बत के रिश्ते में
खुशियों की भरमार हो,
साथ रहो तुम सातो जनम,
देना चाहूं तो यह उपहार हो,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।

15. दुआ रहेगी खुशी रहो तुम,
खुशियां सारी मिल जाए,
साथ रहो तुम एक दूजे के,
तो चेहरे सबके खिल जाए,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


16. आप दोनों की जोड़ी,
रब ने कुछ ऐसी बनाई है,
यूं ही जीते रहो साथ-साथ तुम,
यही हमारी दुहाई है,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


17. उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नजर से दूर सही पर दिल के पास है,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास है।
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


18. जिंदगी में आए तो तभी से खो गया,
होश आया तो खुशी में आज हो गया,
प्यार के पलों में कुछ पता ही नहीं चला,
तुम्हारे साथ रहते आज पूरे 10 साल हो गया,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


19. जिंदगी के रास्ते पर अब कहां हूं मैं,
पहले था कहां मैं और अब कहां हूं मैं,
तूने मुझको ऐसा हमसफर दिया है जो,
मैंने सोचा भी नहीं कि अब कहां हूं मैं,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


20. थोड़ा नहीं तुमको बेशुमार दे सकूं
तुम भी प्यार करना ताकि प्यार दे सकूं,
जिंदगी तुम्हारे साथ खुशियों में बीते,
ताकि जिंदगी का अच्छा साल दे सकें,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।



21. आज हमारी दुआओं में,
शामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह,
खुदा आपको जिंदगी में,
इतनी खुशियां दे,
जमीन पर बारिश होती है जिस तरह।
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


22. दुआ करते हैं आप दोनो की जिंदगी के लिए,
लमहे-लमहे की हर खुशी के लिए,
आपका दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसे ऐसी जिंदगी के लिए।
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।


23. बहुत-बहुत मुबारक है यह समा,
बड़ा नायाब लग रहा होगा यह जहां,
आप खुशियां बांटो एक दूसरे के संग,
रास आए आपको सालगिरह का हर रंग,
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।



Happy Wedding anniversary
सादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: