1. आप जिंदगी में कभी कामयाब नहीं होगे,
जब तक सूरज आपको जगाएगा,
आप जिंदगी में फतह हासिल तब करोगे जब,
आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे।
2. झूला जितना पीछे जाता है,
उतना ही आगे भी जाता है,
तो जब भी जिंदगी का झूला पीछे जाए,
तो डरिए मत क्योंकि वह अब आगे जाने वाला है।
3. याद रखिए अगर मन में कुछ भरकर जिएंगे,
तो मन भर कर जी नहीं पाएंगे,
इसलिए मन के अंदर जो भी चीजें है,
उसे बाहर निकालिए।
4. कहते नहीं बनता कुछ करना पड़ता है,
भुलाकर सारी मुश्किलों को अपनी जिद पर अड़ ना पड़ता है
इतना आसान नहीं है सपनों का हकीकत हो जाना,
कभी दुनिया से तो कभी खुद से लड़ना पड़ता है।
5. जरूरी नहीं कि कुछ तोड़ने के लिए,
पत्थर ही मारो तरीका बदल कर बोलने से भी,
बहुत कुछ टूट जाता है।
6. क्या आपको लगता है आपके बैठे-बैठे रोने से,
आपके जीवन में कुछ भी बदलाव आएगा थोड़ा सा भी,
बिल्कुल भी नहीं क्योंकि यह बात आप को भी मालूम है,
कि जब तक आप कर्म नहीं करोगे,
और गलतियों को सुधरेंगे नहीं,
तब तक आपका यह बुरा वक्त खत्म नहीं होगा।
7. आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के तो लाखों इंसान है,
यह निकलते नहीं लेकिन रिश्तो का वजन कम कर देते हैं।
8. जिंदगी में ना मुसीबतें,
चाय के ऊपर पड़ी हुई मलाई की तरह होती है,
और जिंदगी में कामयाब इंसान वही है,
जो उस मलाई को फूंक मारकर साइड कर ले,
और चाय पी जाता है।
9. फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना,
अभी और कुछ अच्छा लिखा है आपके तकदीर में।
10. बस यही सोचकर हर मुश्किल से लड़ लेना,
धूप कितनी भी तेज हो,
लेकिन समुंदर कभी सूखा नहीं करते।
11. उम्मीदों से घिरा हुआ एक परिंदा,
या इंसान जो घायल भी उम्मीदों से ही है,
और जिंदा भी उम्मीदों से ही है।
12. उलझने बढ़ती गई और मैं झेलता गया,
वक्त ने मैदान पर उतारा और मैं खेलता गया,
लोग कहने लगे तू पागल हो जाएगा मैं सुनता रहा,
लोगों की बातों को मन में दबाए मैं अपने सपने बुनता रहा,
लेकिन कैसे बताऊं इन लोगों को जब वक्त बदलेगा,
तब मैं नहीं मेरा विश्वास बदलेगा,
फिर ये पागल इन दुनिया को नहीं पूरा इतिहास बदलेगा।
13. सामने हो मंजिल तो कदम ना मोरना,
और जो दिल में हो ख्वाब वह कभी मत तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,
सिर्फ सितारे छूने के लिए जमी मत छोड़ना।
14. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो,
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं,
थोड़ा सा पागल बनना पड़ता है,
कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता,
हारा वही जो लड़ा नहीं,
बाहर की चुनौतियों से नहीं,
तो अपनी कमजोड़ी से हार जाता है।
15. हजारों बार भी मरने से बचने वाला हूं मैं,
और भी तेज हवाओं से लिपटने वाला हूं,
और मुझे कमजोर ना समझना दुनिया वालों,
1 दिन इन हवाओं का रुख मैं बदलने वाला हू।
16. वो सौख भी पूरे होंग वो इरादे भी पूरे होंगे,
तुम मेहनत तो कर उसके बाद,
रात में देखे हुए सपने भी पूरे होंगे।
17. सपने उन्हीं के सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
बस आपके हौसलों से उड़ान होती है।
18. मुझ में और मेरी किस्मत में,
हर बार यही एक जंग है,
मैं उसके फैसलों से तंग हूं,
और वह मेरे हौसले देखकर दंग है।
19. आज की मेहनत तुझे कल पहचान देगी,
हर वो ऐसी रात जिसमें तूने,
अपना समय मेहनत करके बिताई है,
वह तुझे कल उसका बहुत बड़ा इनाम देगी।
20. मिसाल ऐसी बनो कि सब देखते रह जाए,
मुकाम ऐसा पाव की सब दंग रह जाए,
और जन्नत से ज्यादा सुकून तब मिलेगा,
जब बाप की पहचान तुम्हारे नाम से हो जाए।
21. पानी से तस्वीर कहां बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहां बनती है,
और एक ही जिंदगी है खुल कर जियो यारों,
जिंदगी है ये, ये आपको दोबारा कहां मिलती है।
22. बदलाव में थोड़े घाव भी जरूरी है,
इतनी धूप ठीक नहीं, थोड़ी छाव भी जरूरी है,
जिदंगी सीधी ठीक-ठाक नहीं चलती,
जिदंगी में उतार चढाव भी जरूरी है।
23. आज मैने अपने ही मोबाइल से,
अपने ही नंबर पर कॉल लगाया,
तो उधर से आवाज आई,
The Number u have call is busy,
औरों से ही मिलने में दुनिया मस्त है,
मगर खुद से मिलने की यहां सारी लाइनें व्यस्त है,
कोई नहीं देगा तेरा साथ,
यहां तुझे गिरना भी खुद है, और संभलना भी खुद है।
Motivational Status in English Hindi
Motivational Status in English 2021
Best short motivational Whatsapp Status
Killer Motivational Status in Hindi
Love Motivation Status in English
Inspirational quotes status for WhatsApp
Inspirational Quotes for Whatsapp bio
Alone Motivational Status in Hindi