Best cute love quotes in hindi
जब मेरे धड़कनो को थाम लेता है कोई, जब ख्यालो में हमारा नाम लेता है कोई, याद तब और यादगर बन जाती है, जब हमें हम से बेहतर जान लेता है कोई।
कुछ लम्हे और उसका साथ चाहता है, आँखों में थामी वो बरसात चाहता है, जनता हु बहुत चाहती है वो मगर, मेरा दिल उसकी जुबान से एक दफा इजहार चाहता है।
एक अनजान या अजब सा एहसास हो तुम, कितनी दूर हो फिर भी दिल के पास हो तुम, दिल लगाने को तो बहुत मिले हमें, पर उन सब में बस एक खास हो तुम।
निगाहों में जबसे तुम रहने लगी हो, मेरे दिल में अजिब उमंगे मचने लगी है, झूमकर उतर आई मेरे दिल में बहार, मेरी मोहब्बत भी अब मुस्कान लगने लगी है।
वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है, हर याद धुंधली हो जाती है, पर आपकी तस्वीर मेरे दिल में उस जगह है, जहां सांसें भी इजाजत लेकर जाति है।
Latest Best Love Quotes
जिंदगी के हर पल में बस उन्ही को पाते हैं, भूल जाए खुद को पर उन्हे नहीं भूलाते हैं, जाने क्या बात है उनमे ऐ मेरे खुदा, जितना दूर होते हैं, वो उतना करीब आ जाते हैं।
बसा है मेरे आंखों में जैसे उनका चेहरा है एक तारा, गुलाबो में खुशबू बसी हो जिस तरह, इबादत की हो और दुआ ना मांगी हो, उनकी कमी खलती है मुझे कुछ इस तरह।
जिस्की स्टुपिड बाते भी लगती हो नॉटी, हर झूठ भी लगता है जिसका सच्चा, जिसके साथ लडे हुए भी आ जाए मुस्कान, कहते हैं सच्चे प्यार को लाइफ स्टाइल में इस्तेमाल करें।
जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते हैं, कुछ अपने, कुछ बेगाने होते हैं, प्यार से सांवर जाति है सबकी जिंदगी, बस प्यार से रिश्ते निभाने होते हैं।
कहते हैं हर बात सब को बतायी नहीं जाती, अपने को भी सुनाई नहीं जाति, पर सनम तुम मेरे दिल का आईना हो, और आईने से कोई बात कभी छुपाई नहीं जाती।
तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, तुझे नींद भी आएगी तो सोने नहीं देंगे, तेरा प्यार हमें इतना प्यारा है की, हम मर भी गए तो भी तुझे रोने नहीं देंगे।