इस अवधि के मनोरंजनकर्ता, यह फिल्म पृथ्वीराज, महान राजा पृथ्वीराज चौहान की वास्तविक जीवन की कहानी पर बनाई गयी है। यह फिल्म आपको पृथ्वीराज चौहान (अक्षय कुमार) के सफर पर ले जाएगी जिसमें राजकुमारी संयोगिता (मानुषी छिल्लर) के साथ उनकी नवोदित प्रेम कहानी भी दिखाया जायेगा, जो की आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान के भरोसेमंद सामंत, काका कान्हा (संजय दत्त) और चांद वरदाई (सोनू सूद) को भी बहुत अच्छी तरह से लायी गयी है।
Best Movie Story
वैसे तो इस फिल्म का सिन 2012 में ही तैयार हो चूका था, और उस समय सोचा गया था की, Sunny Deol सम्राट पृथ्वीराज चौहान बनेंगे और Aishwarya Rai Bachchan पृथ्वीराज की पत्नी सइंयोगिता का किरदार निभाने वाली थी।