दोस्तों मेरा नाम है Shubham Anand, और आज मैं आपके लिए एक ऐसे Best Alone sad shayari in english लेकर आया हूँ, जो आपके दिल को छू जाएगी, और आपके दिल के सारे बोझ हलके हो जायेंगे, क्योकि ये शायरी मैंने आपके लिए ही लिखी और ये शायरी खास कर के ऐसे लोगों के लिए हैं, जो बहुत ज्यादा दुखी हैं, और अपने दुःख से बहार होना चाहते है,
मुझे पता है आजकल का ये समय ऑनलाइन और मोबाइल फ़ोन वाला है, जहा पर बहुत छोटे उम्र में ही बच्चो को प्यार मोहोब्बत का बहुत सवार हो जाता है, और समझदारी कम होने के कारन ये बहुत अधिक समय तक नहीं चल पता है, जिसके वजह से भी दिल टूट जाते हैं,
Table of Contents
Alone sad shayari in english & Hindi
दोस्तों प्यार करना या फिर प्यार गलत बिलकुल नहीं है, लेकिन प्यार सही उम्र और सही लड़की से होना बहुत आवश्यक है, प्यार आपको ऐसे लड़की से करना चाहिए की आपके परिवार भी आपका साथ दे पाए आपके प्यार में, इसका मतलब ये की आपको ऐसी क्योकि प्यार का मतलब है की आप अपनी पूरी जिंदिगी उसके साथ बिता सको, इसलिए सब सोच समझ के करना चाहिए,
ये बात भी सच है की आजकल की Family प्यार सब्द को ही गलत मानते हैं, जो की बिलकुल गलत है, लेकिन ये वही सोचते हैं जो थोड़े पुराने ख़यालात के हैं, नहीं तो अगर लड़का या लड़की अपने सही उम्र में हैं, और कुछ बन चुके हैं या फिर उस लायक हैं तो परिवार आपकी बात को जरूर समझेंगे,
Alone sad shayari in english and Hindi
बस उनको समझाने का तरीका सही होना चाहिए, अगर फिर भी वो नहीं समझ पाए, तो आपको अपने परिवार के लिए अपने प्यार को छोड़ना पड़ेगा, लेकिन मैं आपको यकीं दिलाता हूँ की अगर आप अपने परिवार को अच्छे से समझायेंगे और अगर वो लड़का या लड़की आपके लिए सही होगा तो वो आपको जरूर समझेंगे,
तो ये सब बात को अब पीछे छोड़ते हैं और अब बढ़ते हैं हम अपने इस Alone sad shayari in english, Alone sad shayari in hindi इसमें आपको akelepan zindagi dard bhari shayari, long distance love story, Love shayari, यहाँ आपको सबसे 2 line love shayari in english, Best sad shayari, love shayari in hindi, भी देखने को मिलेगी और अगर आपसे कोई नाराज है और वो आपसे बात नहीं कर रहा है, या रही है, उसके लिए भी आपको यहाँ baat nahi karne ki shayari भी है।
Alone sad shayari in english
1. There are millions of guards on the silent face, there are deep wounds in the laughing eyes..!
ख़ामोश चेहरे पर, लाखों पहरे होते हैं, हंसती हुई आंखों में, जख्म बड़े गहरे होते हैं..!
2. So what if I am alone, pain is with me, this voice resides in the depths of the heart…
मैं अकेला हूं तो क्या हुआ, दर्द का साथ हमेशा मेरे पास है, इस दिल की गहराइयों में, बसी ये मधुर आवाज़ है..।
3. These are nights full of loneliness, these are words adorned with pain and sorrow. I am sitting here with my heart close, I have these meetings with God in my eyes…
अकेलापन से भरी मेरी ये रातें हैं, दर्द और ग़म से सजी मेरी ये बातें हैं। दिल को लगा के बैठा हूँ मैं यहाँ, मेरी आँखों में बस अब खुदा से मिलने की ख्वाहिशें हैं..।
4. How do you know how alone we are within ourselves,
Ask these nights which tell you every day to sleep today for God’s sake.
तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले हो गए है,
पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ.
5. Don’t know why we have been forced to live alone,
even the shadows of memories have gone away from us,
we have become lonely,
now in this gathering it is such that
even our own people have gone away from us.
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए हैं,
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए हैं,
हो गए तन्हा, अब इस महफ़िल में ऐसे,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।
Alone sad shayari in english
6. How has this sorrow of mine become,
neither do it spill out as tears, nor come down on paper,
there is some kind of pain hidden here, it just grows within.
कैसा हो गया है मेरा ये दुःख, ना ये आंसू बनकर छलकते हैं,
ना कागज़ पर उतरते हैं, यहाँ दर्द छुपा है कुछ ऐसा, बस भीतर ही भीतर पलते हैं।
7. His promise was also so strange – he had said that we would live together for the rest of our lives. But I made a mistake because we forgot to ask them, With love or with memories.
उनका वादा भी कितना अजीब था –
उसने बोला था की जिन्दगी भर साथ निभाएंगे लेकिन मुझसे एक गलती हो गयी,
क्योकिं हम उनसे ये पूछना भूल ही गए, की मोहबत के साथ या यादो के साथ.
8. I don’t know why I have found myself alone,
I have lost myself in every relationship,
perhaps there is something lacking in my existence,
that is why everyone has rejected me just like that.
न जाने क्यों खुद को मैंने अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को ही गवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूँ ही ठुकराया है।
9. We are drinking the poison of life like this with a smile,
I don’t know how without your love, we are living life like this,
we are no longer afraid of loneliness, after your departure we are living alone like this.
जिंदगी के ज़हर को यूँ हँस के पी रहे हैं, पता नहीं कैसे तेरे प्यार के बिना,
यूँ ही ज़िन्दगी जी रहे हैं, अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता है हमें,
तेरे जाने के बाद यूँ ही तन्हा जी रहे हैं।
10. The heart of the one we loved changed, the sea was the same but the shores changed, every time this murder happened to me, sometimes the dagger changed, sometimes the murderer changed.
चाहते थे जिसको हम उसके तो दिल बदल गए, समुंदर तो वाही था लेकिन साहिल बदल गए, कत्ल ऐसा हुवा हर बार ज़माने में मेरा, कभी खंजर बदल गए तो, कभी कातिल ही बदल गए !
11. I am walking alone on these unknown roads, how am I in love with you, I am just stumbling from door to door like a mad person.
इस अनजान से रास्तों पर मैं अकेला ही चलता जा रहा हूँ, ये तेरी मोहब्बत में मैं कैसे, पागलों की तरह बस दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं.दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको ये शायरी Alone sad shayari in english जरूर पसंद आयी होगी, अगर आपको ये पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों को जरूर शेयर करियेगा। Thank You
Read more – Trending News site