Makar Sankranti 2024

Happy Makar Sankranti 2024, wishes, image शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि

Spread the love

Makar Sankranti 2024 Real date क्या है? इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जायेगा या 15 जनवरी को ? इन सवालों को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में हैं। Makar Sankranti स्नान पूजा हेतु शुभ मुहूर्त, शुभ योग, महत्व, पूजा विधि, मन्त्र इन सभी बातों की जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है, विभिन्न राशि वालों पर इसका प्रभाव तथा दान करने योग्य वस्तुओं के बारे में भी जानेंगे।

Makar Sankranti Real date

Makar Sankranti

makar sankranti image

दोस्तों, वैसे तो हर वर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह दोनों तिथियों यानि 14 जनवरी और 15 जनवरी को मनाया जा रहा है, चुकी सूर्य 15 जनवरी 07:15 बजे मकर राशि में प्रवेश कर रही है, जो की 15 जनवरी 05:23 PM तक इस राशि पर रहेगी, इसलिए लोग इस तिथि में मकर संक्रांति मना रहे हैं। लेकिन जिस दिन जिस राशि में सूर्योदय होता है उस राशि के लिए वही दिन शुभ मन जाता है, चुकी 15 जनवरी को ही सूर्योदय मकर राशि में हो रहा है इसलिए ऐसी तिथि को मकर संक्रांति मानना शुभ होगा।

Makar Sankranti, स्नान पूजा हेतु शुभ मुहूर्त

अब हम Makar Sankranti 2024 में स्नान एवं पूजा हेतु शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें, शुभ मुहूर्त किसी भी पर्व के उस छोटी सी अवधि को कहा जाता है जिसमे स्नान तथा पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है, इस बार Makar Sankranti के लिए।

शुभ मुहूर्त    –   सुबह 7 :15 से 05 :46 PM (15  जनवरी )

महाशुभ मुहूर्त  –  सुबह 7 :15 से 09 :00 (15 जनवरी )

Makar Sankranti 2024 महत्व एवं शुभ योग

वेद पुराणों के अनुसार Sankranti अपना एक अलग ही महत्व रखता है, सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही सूर्य उत्तरायण हो जाता है जिसे सभी शुभ कार्यो के लिए शुभ मन जाता है, यहाँ तक कि ऐसा मन जाता है, यदि किसी की मृत्यु भी उत्तरायण में हो जाये तो उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

Makar Sankranti के साथ ही खरमास की समाप्ति हो जाती है, जिससे गृहप्रवेश, मांगलिक कार्य, नए व्यसाय का श्रीगणेश आदि प्रारम्भ हो जाता है, ऐसा मन जाता है कि Sankranti के शुभ मुहूर्त में नदियों में स्नान कर सूर्यदेव की उपासना करने से सभी पाप धूल जाते हैं तथा हजारों अस्वमेध यज्ञ करने जितना फल प्राप्त होता है, इस बार Sankranti में सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है जिसके कारण इस मुहूर्त में पूजा एवं ध्यान करने से सभी प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है।

Makar Sankranti 2024 पूजा विधि, मंत्र एवं दान करने योग्य वस्तुएं 

Makar Sankranti 2024 के शुभ मुहूर्त में स्नान कर सूर्य देवता को जल अर्पण करें, साथ ही इस मंत्र का उच्चारण करें – ओउम सूर्याय नमः, ओउम आदित्याय नमः, ॐ सप्तार्चिषे नमः । ततपश्चात अपने ईश्वर की उपासना कर गुड़ एव तिल तथा  उससे बनी वस्तुओं का दान करना शुभ मन जाता है, वैसे तो अलग-अलग राशि वालों के लिए अलग-अलग वस्तुओं के दान के दान को शुभ मन जाता है, लेकिन गुड़ और तिल का दान सबके लिए शुभ मन जाता है।

Makar Sankranti 2024

makar sankranti image

Makar Sankranti 2024 Best Wishes and Quotes

Makar Sankranti के शुभ अवसर पर सभी अपने मित्रों तथा सगे -सम्बन्धियों को अपने घर पर आमंत्रित करते हैं, Facebook, WhatsApp, तथा अन्य Social sites की मदद से Best wishes भेजते हैं।

Makar Sankranti Wishes in hindi

मीठी बोली, मीठी जुबान, इस मकर संक्रांति पर यही है पैगाम, सब रहे मिल जुल कर, करे न कोई किसी पर वार, मुबारक हो आप सब को ये मकर संक्रांति का त्यौहार।

बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार, सूरज की किरणे, चाँद की चांदनी और अपनों का प्यार, आप सभी का जीवन हो खुशाल, मुबारक हो सबको ये मकर संक्रांति का त्यौहार।

पतंगों का नशा, मंझे की धार, सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेक़रार, मुबारक हो आपको ये पतंगों का त्यौहार।

टिल हम हैं, और गुड़ हैं आप, मिठाई हम हैं, और मिठास हो आप, साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज की शुरुआत।

खुशियों की आई है बहार, पतंग उड़ने का साधा है सब को खुमार, टिल के लड्डू की है मिठास, आपको मुबारक हो, ये संक्रांति का त्यौहार।

खुले आसमान में जमीं से बात न करो, जी लो जिंदिगी खुशीन की आस न करो, इस त्यौहार में काम से काम हमें न भुला करो, कॉल पर न सही, मैसेज पर ही संक्रांति विश कर दिया करो।

इस वर्ष की मकर संक्रांति आप सभी के लिए, हो टिल लड्डू जैसी मीठी, मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊँची, इसी कामना के साथ आपको Happy makar sankranti

ये पतंग का त्यौहार लाएगा आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडार, मुबारक हो आप सभी को ये मकर संक्रांति का त्योहार।

सपनो को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग आसमान में, ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग, हैप्पी मकर संक्रांति।

मूंगफली की खुसबू और गुड़ की मिठास, दिलो में ख़ुशी, और आपनो का प्यार, मुबारक हो आप सब को ये मकर संक्रांति का त्योहार।

Makar Sankranti 2024, How to celebrate

Sankranti शुभ अवसर पर यदि हो सके तो पवित्र नदी में स्नान करें, पूजा विधि संपन्न कर, अपने परिवार, दोस्तों, तथा रिश्तेदारों के संग दही-चूडा एवं गुड़-तिल से बने मिष्ठानो का आनंद लें, बहुत लोग इस अवसर पर पतंग भी उड़ाते हैं तथा Makar Sankranti Best Wishes भेजते हैं।

मुझे पता है आप सब Makar Sankranti के बारे में जानना छह रहे थे, इसलिए आपने इस पोस्ट को ओपन किया है, और मुझे उम्मीद है आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे, आपको कुछ और जानना हो तो हमें जरूर बताये, इस पोस्ट के लिए आपका धन्यवाद्।

Makar Sankranti video song

1. ठीक है
2. मेरे बब्बू ने दही चूड़ा खाया है क्या 

More Festival

Dhanterash

Ganesh Chaturthi 2022,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *